नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने बजट से देश के मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने बजट 2018 में कस्टम ड्यू़टी बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में मोबाइल और टीवी महंगे हो जाएंगे।
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि कस्टम ड्यूटी पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया जाएगा। इसका सीधा असर स्मार्टफोन और टीवी पर पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से भारत में बिकने वाले सभी कंपनियों के स्मार्टफोन महंगे होंगे, क्योंकि भारत में भले ही तमाम विदेशी कंपनियां स्मार्टफोन असेंबल कर रही हैं लेकिन मोबाइल के पाट्र्स चीन जैसे देशों से ही आ रहे हैं।
ऐसे में चाहे वह फोन या टीवी मेड इन इंडिया हो या फिर असेंबल इन इंडिया हो दोनों प्रकार के फोन महंगे होंगे। बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले शाओमी के फोन भी महंगे होगे।
आपको बता दें कि टीवी और मोबाइल में यूज होने वाले सभी पाट्र्स बाहर से इंडिया में आते हैं ऐसे में इनका महंगा होना लाजिमी है क्योंकि भारत में किसी भी तरह के मोबाइल पाट्र्स, सर्किट, टीवी सर्किट, मोबाइल केस आदि का प्रोडक्शन नहीं होता है।