भारत की है यह कंपनी
भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक ब्रांड है जिसका डाइवा है। यह क्लाउड टीवी की ओर से संचालित है और इसकी स्क्रीन 32 से 39 इंच में आपको एचडी में मिल जाएगी। स्मार्ट टीवी में दो तरह के वैरिएंट आए हैं जो अगल तरह का अनुभव देते हैं। इसमें वायस असिसटेंट भी है और कम कीमत का होने के बाद भी इसमें काफी अच्छे फीचर मिलते हैं। स्मार्ट टीवी का डिजाइन भी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी कीमत भी काफी कम है तो यह लोगों की नजर में है।
क्या है कीमत और खासियत
डाइवा के स्मार्ट टीवी की कीमत काफी कम है। 32 इंच का टीवी 11 हजार 990 रुपए और 12 हजार 490 रुपए का है। वहीं, 39 इंच का स्मार्ट टीवी की कीमत 17 हजार 990 रुपए से लेकर 18 हाजर 490 रुपए है। दोनों ही तरह की टीवी पैनल पर एक साल की वारंटी मिलती है। आप टीवी को भारत में डाइवा की वेबसाइट से ले सकते हैं या फिर किसी प्रमुख स्टोर से ले सकते हैं। इसमें देखने वालों के एक्सपीरियंस को भी काफी बढ़ाएगा। यह द बिगवाल के साथ आएगा। साथ ही इसमें आपको 2500000 से ज्यादा घंटे का कंटेंट मिलेगा और 25 हजार से ज्यादा मुफ्त फिल्म देखने को मिलेगी। इसमें कई ऐप होंगे जैसे डिज्नी, हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव और अन्य भी ऐप होंगे। डाइवा में अमेजन भी होगा और अन्य ओटीटी का बी सपोर्ट करेगा। इसमें रिमोट भी स्मार्ट होगा और जो हर ऐप को सपोर्ट करेगा। क्लाउड टीवी वायस असिसटेंट के साथ और माइक के ासथ आएगा।
GB Singh