भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल ने बुधवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के व्यस्त इंटरनेशनल कैलेंडर को शीर्ष खिलाड़ियों के लिए उचित नहीं बताया है। साइना से पहले राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने भी व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों को सामंजस्य बैठाने की सलाह दी थी, क्योंकि इसका कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है।
Team India: ICC ने वनडे व टी-20 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया ऐलान!
BWF ने अगले साल के लिए नए कार्यक्रम की घोषणा करते हुए शीर्ष खिलाड़ियों के लिए कम से कम 12 टूर्नामेंट्स में खेलना अनिवार्य कर दिया है। 27 वर्षीय साइना ने कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ का अगले साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। शीर्ष शटलर्स के लिए ये सही नहीं है, क्योंकि खिलाड़ियों के पास चोटों से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। पीबीएल के बाद तीन टूर्नामेंट होने हैं। फिर विश्व चैंपियनशिप से पहले तीन सुपर सीरीज हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि बीडब्ल्यूएफ ने ऐसा कार्यक्रम तैयार करने का फैसला क्यों किया।’
साइना ने आगे कहा, ‘मेरा ध्यान सिर्फ फिटनेस पर लगा हुआ है। जब मेरी फिटनेस अच्छी होगी तो मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी निकलेगा। मुझे एक बात पता है कि अगर आपकी फिटनेस अच्छी नहीं है तो आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते। यदि मैं फिट हूं तो मैं बहुत कुछ हासिल कर सकती हूं।’
प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में अवध वॉरियर्स की तरफ से खेलने वाली साइना ने टूर्नामेंट को लेकर कहा, ‘यह सिर्फ एक टूर्नामेंट की तरह है। जैसे मैं अन्य टूर्नामेंटों में हिस्सा लेती हूं तो वैसे ही इसमें ले रही हूं। यहां खिलाड़ियों को पैसा मिलता है और वे खेलते हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features