क्या परिवार में कोविड पाज़िटिव और नेगेटिव लोगों के कपड़े साथ धो सकते हैं?

  • क्या वाशिंग मशीन में कोविड पाज़िटिव और नेगेटिव के कपड़े साथ धो सकते हैं? अगर नहीं तो कब तक?

प्रो राम: हाँ कपड़े साथ धुले जा सकते हैं लेकिन फिर भी उन्हें अलग धोना ही बेहतर होगा। WHO के अनुसार- अपने नियमित कपड़े धोने के साबुन से मरीज़ के कपड़े, बिस्तर, तौलिए आदि धोएं या फिर वाशिंग मशीन में किसी भी अच्छे डिटर्जन्ट से 60-90 डिग्री सेल्सियस पर धोकर धूप में सुखाएं।

  • क्या हमारे पेट्स में भी कोविड/कोविड संक्रमण करने की संभावना होती है?

प्रो राम: यू.एस सेंटर फॉर डीसीस कंट्रोल एण्ड प्रीवेन्शन, के अनुसार कुछ पालतू पशु, जिनमें कुत्ते और बिल्लियाँ भी निहित हैं- कोविड-19 के वायरस से संक्रमित पाए गए। ये प्रायः तब हुआ जब वे इससे संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए। जितनी रिसर्च आधारित जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार पशुओं में इंसानों को संक्रमित करने का रिस्क बहुत ही कम है। ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं जिनके अनुसार ये कहा जा सके कि जानवरों के रोएँ, बाल या त्वचा से कोविड-19 का संक्रमण होता है।

  • घर में किसी के इन्फेक्शन ठीक होने के कितने दिन तक उस घर के लोगों को भी आपस मे मास्क पहने रहना चाहिए?

प्रो राम: कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति पाज़िटिव आने के 10 दिन बाद से लगभग संक्रमण करने की स्थिति से दूर हो चुका होता है।  यद्यपि स्टेरॉइड्स का प्रयोग रोग की गंभीरता को कम करता है फिर भी पूरी तरह से वायरस की सफाई में समय लगता है। इसलिए बेहतर होगा की RTPCR के नेगेटिव आने का इंतजार किया जाए।

4) कोविड नेगेटिव होने के कितने समय तक एन्टी-बॉडीज बनी रहती है और क्या ये सभी स्ट्रेन्स से सुरक्षा करती हैं?

प्रो राम: वायरस के प्रति रिस्पॉन्स को देखते हुए एन्टी-बॉडीज दो तरह की होती हैं: IgM और IgG। IgM पहले दो दिन दिखती हैं और फिर जल्दी ही 7-14 दिनों में ही गायब हो जाती हैं। IgG वो एन्टी-बॉडीज होती हैं जो न्यूट्रलीज़िंग प्रभाव देती हैं, ये देर में दिखती हैं लेकिन लंबे समय तक बनी रहती हैं। इनका समय हर व्यक्ति में अलग होता है, किसी में दो महीने और किसी किसी में अधिकतम 6 माह तक ये रह सकती हैं।

 

  1. क्या हम को इस कोरोना के समय पर अपने बड़े बुजुर्गों से दूरी बनाकर रखनी चाहिये जिससे हम उनके लिए वाहक न बने?

प्रो राम:  ऐसा ही करना उपयुक्त होगा इस समय, अगर संभव हो सके तो!

 

  1. इन्फेक्शन के कितने समय बाद हम आइसक्रीम या ठंडी चीजें खा सकते हैं?

प्रो राम: ये निर्भर करता है पोस्ट कोविड लक्षणों पर। अधिकतर लोगों में कोविड होने के काफी समय बाद तक गले खराब रहने की परेशानी देखी गई है। खासतौर से अगर स्टेरॉइड्स लिए गए हैं, तो पूरी प्रतिरोधक क्षमता वापस आने में लगभग 3-4 हफ्ते लग सकते हैं। कई सारे रोगियों में देखा गया है कि कोविड वायरस के कारण आगे lymphoniya/neutropenia भी हुआ है। इसलिए अच्छा होगा कि अपने प्रतिरोधक सिस्टम पर हम कम से कम 2-3 महीने कोई दबाव ना डालें।

 

7) डोज को लेकर कई कन्फ्यूज़न हैं,कितने समय के अंतराल में लेनी है और पॉजिटिव होने के कितने समय बाद तक लेनी है?

प्रो राम: सरकारी नियमावली के अनुसार संक्रमित व्यक्ति को नेगेटिव रिपोर्ट आने के एक महीने बाद तक ये दवाइयाँ लेनी हैं।

 

प्रो राम शंकर उपाध्याय मूलतः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हैं। वो स्वीडन में निवास करते हैं और उपसाला विश्वविध्यालय

में असिस्टन्ट प्रोफेसर रहे और वर्तमान में दक्षिण कोरिया की यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। प्रो राम इसके

अलावा अमेरिका स्थित ओहम ऑनकोलोगी संस्थान में प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी भी हैं तथा हैदराबाद

स्थित लक्सई लाइफ साईनसेस के सीईओ भी हैं।  

 

… क्रमशः 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com