Car: रोल्स रॉयस ने पेश की भारत में अपनी फैंटम कार, जानिए फीचर्स!

नई दिल्ली: रोल्स रॉयस ने गुरुवार को अपनी 8वीं जेनरेशन की लग्जरी सेडान फैंटम को भारत में 9.5 करोड़ से 11.35 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर पेश किया। यह प्राइस कस्टमर के स्पेसिफिकेशन पर डिपेंड करती है।


नए स्पेकफ्रेम पर बनी फैंटम चारों कोनों पर एयर सस्पेंशन सिस्टम से लैस है। इसमें 130 किलो का साउंड इंसूलेशनए डबल लैमिनेटेड ग्लास और डूअल स्किल अलॉयज हैं।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहाए श्जब रोल्स रॉयस के इंजिनियर्स ने रोड और वाइब्रेशन टेस्ट का रिव्यू किया तो पाया कि साउंड लेवल बेहद कम था। उन्होंने बाकायदा चेक किया कि उनके उपकरण सही तरीके से जांच कर रहे हैं या नहीं।

इंजन की बात करें तो कार का 6.75 लीटर वाला ट्विन टर्बो चार्ज्ड V12 इंजन 563 बीएचपी का पावर और 900 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। खास बात यह है कि 8 स्पीड, सैटलाइट-ऐडेड ट्रांसमिशन की मदद से यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 5.4 सेकंड्स का समय लेती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com