भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सहित शीर्ष MBA संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू होगी. इस बार यह परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. यह जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है.UPSC ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें यहाँ आवेदन…
नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी कैट-2017 की वेबसाइट पर नौ अगस्त से 20 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 26 नवंबर को यह परीक्षा देशभर के 140 शहरों में आयोजित होगी. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार यह टेस्ट 180 मिनट का होगा. बता दें कि कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम और 100 बिजनेस स्कूल्स में दाखिला मिलता है.
ध्यान में रखने वाली तारीखें
- 9 अगस्त : कैट-2017 का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
- 20 सितंबर : रजिस्ट्रेशन बंद होगा
- 18 अक्टूबर : परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा
- 26 नवंबर: कैट-2017 परीक्षा आयोजित होगी