Attack: सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, पाक ने की फायरिंग, चार जवान शहीद, सभी स्कूल बंद!
सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि एजेंसी ने रजिस्ट्रार और वकील के खिलाफ दिल्ली डेंटल काउंसिल से अपने पक्ष में फैसला दिलाने के लिए डॉक्टर से 4.7 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने ऋषिराज और काउंसिल के वकील एन प्रदीप शर्मा को शनिवार रात को गिरफ्तार किया।
ऋषिराज के घर पर छापेमारी के दौरान जैन, पत्नी पूनम और जेजेआईटीएल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम की चेक बुक मिली है। आईडीबीआई बैंक की स्लिप भी मिली। इससे पता चलता है कि 2011 में जैन की कंपनियों के नाम पर 2 करोड़ रुपये जमा कराए गए।
इसके अलावा जैन के नाम पर दिल्ली स्थित कराला गांव में 12 बीघा 2 बिस्वा और 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन का बैनामा भी जब्त किया गया है। साथ ही 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी मिली है।