CBSE बोर्ड रिजल्ट : घोषित हुए नतीजे, ऐसे चेक करें परीक्षार्थी

CBSE बोर्ड रिजल्ट : घोषित हुए नतीजे, ऐसे चेक करें परीक्षार्थी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने लाखों छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए आज 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. ऐसे उम्मीदवार जो सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्ष की परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है. साथ ही आप गूगल के सर्च इंजन www.google.com के पेज से भी परीक्षा परिणाम देख सकते है. ख़बरों की माने तो अभी बोर्ड ने केवल 12वीं कक्षा के ही परिणाम जारी किए है. CBSE बोर्ड रिजल्ट : घोषित हुए नतीजे, ऐसे चेक करें परीक्षार्थी

इस शैक्षणिक सत्र में कुल 11.86 लाख छात्रों ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं 16.38 लाख स्‍टूडेंट 10वीं कक्षा की परीक्षा का हिस्सा रहे थे. इससे पहले मानव संसाधन मंत्री (MHRD) के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए परीक्षा परिणाम जारी होने के तारिख बताई. साथ हे उन्होंने 12वीं के छात्रों को ऑल द बेस्ट कहा. 

आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम…

– सबसे पहले आप www.google.com पर जाएं.
-‘CBSE results’ or ‘CBSE class 10 results’ or ‘CBSE class 12 results’ सर्च करें.
– गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्‍म तारीख डालें.
-अपनी डिटेल सबमिट करें.
– अब आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com