1. रितिका सरकार- 498 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा) 2. श्रेष्ठा शर्मा- 498 अंक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा) 3. अक्षत वर्मा- 498 अंक, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर (यूपी) 4. अंशिका गुप्ता- 498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा 5. अंचित जैन-498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा 6. थेरेसा सोनी-498 अंक, चिरिस्तु जयंती पब्लिक स्कूल, कोचीन (केरला) 7. साक्षी- 498 अंक, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) एेसे करें परीक्षा परिणाम चेक छात्र-छात्राएं अपना 10वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले www.google.com पर जाएं। इसके बाद CBSE results या CBSE class 10 results टाइप कर सर्च करें। इस प्रक्रिया में गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो सामने नजर आएगी। इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्‍म की तारीख डालें। सारी जानकारी फीड करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। यहां पर बता दें कि परिणाम देखने के लिए रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारीख को रजिस्‍टर करना अनिवार्य है।

CBSE 10th Result 2018: पंचकूला रीजन में लड़कियों ने मारी बाजी, किसान की बेटी टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इन परीक्षा परिणामों में भी लड़कियों ने बाजी मारी। पंचकूला रीजन का ओवरआल पास प्रतिशत 87.65 रहा, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत  92.08 व लड़कों का पास प्रतिशत 84.64 रहा।1. रितिका सरकार- 498 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा) 2. श्रेष्ठा शर्मा- 498 अंक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा) 3. अक्षत वर्मा- 498 अंक, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर (यूपी) 4. अंशिका गुप्ता- 498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा 5. अंचित जैन-498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा 6. थेरेसा सोनी-498 अंक, चिरिस्तु जयंती पब्लिक स्कूल, कोचीन (केरला) 7. साक्षी- 498 अंक, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)  एेसे करें परीक्षा परिणाम चेक  छात्र-छात्राएं अपना 10वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले www.google.com पर जाएं। इसके बाद CBSE results या CBSE class 10 results टाइप कर सर्च करें। इस प्रक्रिया में गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो सामने नजर आएगी। इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्‍म की तारीख डालें। सारी जानकारी फीड करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। यहां पर बता दें कि परिणाम देखने के लिए रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारीख को रजिस्‍टर करना अनिवार्य है।

परीक्षा में बरनाला के ब्रॉडवे स्कूल मनाल की छात्रा तरनप्रीत कौर ने देशभर में संयुक्त रूप से तीसरा रैंक हासिल किया है, जबकि पंचकूला रीजन में तरनप्रीत ने टॉप किया है। उसने 500 में से 497 अंक हासिल कि

तरनप्रीत कौर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा कनाडा में रहने वाले चाचा कमलजीत व मैथ टीचर प्रितपाल सिंह, मैडम दलजीत कौर, केमिस्ट्री टीचर प्रवीण को देती हैं। तरनप्रीत कौर सिविल सेवा में जाना चाहती है। वह आइएएस बनकर सड़कों पर बेसहारा घूम रहे बच्चों को स्कूलों में पढ़ाकर उन्हें इस देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना चाहती है। तरनप्रीत कौर ने कहा कि वह बेशक मिडिल क्लास फेमिली से है, लेकिन अगर मन में लगन पढ़ने की हो तो हर मंजिल पाना मुमकिन है।

सीबीएसई के संयुक्त टॉपर

1. प्रखर मित्तल- 499 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम  (हरियाणा)
2. रिमझिम- 499 अंक, आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी)
3. नंदिनी गर्ग- 499 अंक, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)
4. श्री लक्ष्मी जी- 499 अंक, भवन्स वरुणा विद्यालय, कोचीन (केरल)

छात्रा तरनप्रीत कौर ने बताया कि वह प्रतिदिन ही शाम को होमवर्क निपटाने के बाद 1 से 2 घंटे लगतार पढ़ती थी व उसके बाद कुछ टाइम अपनी माता हरप्रीत कौर के साथ घरेलू कार्य में हाथ बटाती थी। तरनप्रीत कौर के पिता तरलोचन सिंह 9 पास है व वह 16 किले जमीन पर खेती करते हैं। उसकी माता हरप्रीत कौर 12 पास है और वह गृहणी हैं।

1. रितिका सरकार- 498 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा)
2. श्रेष्ठा शर्मा- 498 अंक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा)
3. अक्षत वर्मा- 498 अंक, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर (यूपी)
4. अंशिका गुप्ता- 498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा
5. अंचित जैन-498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा
6. थेरेसा सोनी-498 अंक, चिरिस्तु जयंती पब्लिक स्कूल, कोचीन (केरला)
7. साक्षी- 498 अंक, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

एेसे करें परीक्षा परिणाम चेक

छात्र-छात्राएं अपना 10वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले www.google.com पर जाएं। इसके बाद CBSE results या CBSE class 10 results टाइप कर सर्च करें। इस प्रक्रिया में गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो सामने नजर आएगी। इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्‍म की तारीख डालें। सारी जानकारी फीड करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। यहां पर बता दें कि परिणाम देखने के लिए रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारीख को रजिस्‍टर करना अनिवार्य है।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com