केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने यूजीसी नेट परीक्षा की सभी तैयारियां कर ली है और परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन देशभर में 89 सेंटरों पर करेगा. दरअसल परीक्षा के वक्त उम्मीदवार कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनको भारी नुकसान पड़ जाता है. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि परीक्षा और परीक्षा के नतीजों में कोई गड़बड़ी ना हो.Good News: किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार तैयार कर रही मास्टर प्लान, जानिए आपभी!
उम्मीदवार एग्जामिनेशन सेंटर जाने से पहले इन निर्देशों का पालन जरूर करें.
#. उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से करीब 2 घंटे पहले एग्जामिनेशन सेंटर पहुंच जाएं.
#. पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें.
#. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज, मोबाइल फोन, नोट पेड, वॉच, नोट बुक और किताब आदि सामान को एग्जामिनेशन सेंटर में ना लेकर जाएं.
#. लॉग टेबल के कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
#. जो उम्मीदवार पहले पेपर में उपस्थित नहीं होगा उसे पेपर 2 और पेपर 3 में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
#. CBSE ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि एग्जामिनेशन सेंटर में सभी उम्मीदवारों को निर्देशों का पालन करना होगा. साथ ही सभी सेंटर में मौजूद टीचर, प्रोफेसर या कर्मचारियों के साथ अच्छा बर्ताव करना होगा.
#. साथ ही जो उम्मीदवार निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा.
#. गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
#. नेट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोई TA( transfer allows) नहीं दिया जाएगा.