जल्द ही एक सरकारी बैंक अपनी कुछ बैंक शाखाओं को बंद कर सकता है। ऐसा दावा मीडिया में आई एक रिपोर्ट में किया जा रहा है। मीडिया में खबर आने के बाद लोगों में काफी उत्सुकता और दुविधा दिख रही है। लोग अपने पैसे और भविष्य को लेकर थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं। यह बैंक सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया है जो सौ साल पुराना बैंक है। इसकी मौजूदा समय में 4594 बैंक शाखा है। इसमें से 13 फीसद शाखाओं को बंद किया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी वजह क्या है।
600 बचेंगी सिर्फ शाखाएं
सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया एक सरकारी बैंक है। बताया जा रहा है कि कई सालों से यह बैंक वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है। बैंक के पास ज्यादा संसाधनों को चलाने के लिए पैसे की कमी पड़ रही है। इसलिए बैंक ने निर्णय लिया है कि वह अपनी 13 फीसद शाखाओं को बंद करेगा। वह सिर्फ 600 शाखाओं को ही आगे जारी रखने के पक्ष में दिख रही है। बताया जा रहा है कि 2023 तक कई शाखा बंद हो सकती है और कई को दूसरे बैंकों के साथ मिला दिया जाएगा।
आखिर क्यों बंद हो रही हैं शाखाएं
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को काफी नुकसान हो रहा है। उसे अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारना है जिसके लिए वह अपनी अधिकतर ब्रांच को बंद करेगी। मीडिया में रायटर की ओर से एक रिपोर्ट छपी है। रायटर की ओर से बताया जा रहा है कि उसने कुछ दस्तावेज देखे हैं जिसमें सेंट्रल बैंक की शाखाओं को बंद करने की बात कही गई है। यह 4 मई को अन्य शाखा और विभाग को भेज दिया गया है। बता रहे हैं कि 2017 में अराबीआई ने सेंट्रल बैंक को सुधारात्मक कार्रवाई के लिए रखा था और लोन के बिगड़ने व अन्य निर्देशों का पालन न करने पर उसे पीसीए की कैटेगरी में रखा गया। बाकी बैंकों ने अपनी स्थिति सुधार ली लेकिन सेंट्रल बैंक पिछड़ गया। अभी ग्राहकों और कर्मचारियों को लेकर क्या फैसला लेना है इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
GB Singh