चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है और भक्तों ने पहले दिन की पूजा भी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस बार के नवरात्रि काफी खास संयोग में पड़ रहे हैं। ऐसे में नवरात्रि में पूजा का महत्व और बढ़ गया है। कुमारी कन्याओं की पूजा के साथ ही कलश स्थापना से हर मनोकामना पूर्ण होगी। इसके अलावा माता लक्ष्मी की पूजा करने से इस नवरात्रि में आर्थिक समस्या से निजात मिलने का भी आशीर्वाद मिल सकता है। आइए जानते हैं।
किस दिन करें माता लक्ष्मी की पूजा
नवरात्रि इस बार पूरे नौ दिन की है। दो अप्रैल से व्रत शुरू होंगे और यह 11 अप्रैल तक रखे जाएंगे। हर दिन दुर्गा मां के विशेष रूप की पूजा की जाएगी। लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार माता लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों से निजात मिल सकती है। माता लक्ष्मी के लिए भी चैत्र नवरात्र में एक दिन समर्पित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, नवरात्र के पांचवें दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ होगा। इस दिन तो वैसे स्कंदमाता की पूजा होती है लेकिन माता लक्ष्मी की पूजा करना भी अच्छा होगा।
कैसे करें पूजा
माता लक्ष्मी की पूजा नवरात्र के पांचवें दिन यानी चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी पर करें। यह दिन माता लक्ष्मी के लिए विशेष बताया जा रहा है। इस माता लक्ष्मी को धान के साथ गन्ना, गुड़, हल्दी चढ़ाएं और कमल के फूल व श्रीसूक्त से हवन करके माता को प्रसन्न करें। कमल का फूल तो वैसे तो मिल जाएगा लेकिन न मिलने पर बेल से या फिर घी से हवन करें। माता को पूरा श्रृंगार का सामान चढ़ाएं। माता लक्ष्मी के आठ रूपों की पूजा करना नवरात्रि में अच्छा माना जाता है। यह अष्टलक्ष्मी कहलाती हैं।
GB Singh