Indian fugitive Rajendra Sadashiv Nikalje, known in India as "Chotta Rajan," center, is escorted by plain-clothed police officers for questioning in Bali, Indonesia, Thursday, Oct 29, 2015. The alleged organized crime boss, wanted for alleged involvement in several mafia killings and other major crimes in his homeland, was arrested Sunday after arriving at Bali's airport from Sydney based on information from Interpol and Australian authorities. (AP Photo/Firdia Lisnawati)

#ChhotaRajan: पत्रकार जेडे की हत्या में अल्डरवल्र्ड डान छोटा राजन दोषी करार!

मुम्बई: वर्ष 2011 में मुम्बई में हुई पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में मुंबई की मकोका कोर्ट ने अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में आज ही सजा का ऐलान भी हो सकता है।

मकोका कोर्ट में जज समीर अजगर ने छोटा राजन को दोषी करार दिया। मामले में सरकारी वकील ने 155 गवाह पेश किए थे। वहीं अभियोजन पक्ष ने आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए बहुत से तकनीकी सबूत पेश किए थे। अभियोजन पक्ष के मुताबिक पत्रकार की हत्या के पीछे माफिया सरगना छोटा राजन का ही हाथ था।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने मकोका कोर्ट में आरोप पत्र भी दायर किया था। बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवल्र्ड डॉन राजन के खिलाफ मुंबई में कई अन्य मामले भी चल रहे हैं। जिसमें वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होता है।

अभियोजन पक्ष का कहना है कि छोटा राजन को लगता था कि जेडे उनके खिलाफ लिखते हैं जबकि मोस्ट वॉन्टेड अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम की प्रशंसा करते हैं। बस इसी बात से आहत होकर उसने हत्या की साजिश रची और जेडे को मौत के घाट उतार दिया।

वहीं छोटा राजन के वकील अंशुमान सिंहा ने अभियोजन पक्ष को गलत बताते हुए कहा कि राजन ने किसी तरह का फोन नहीं किया था। वह सभी कॉल फर्जी थे। उल्लेखनीय है कि जेडे की हत्या के बाद काफी हंगामा हो गया था जिसके बाद राजन ने कई न्यूज चैनलों के दफ्तरों में फोन किए थे। उसने कहा था कि वह बस पत्रकार को धमकाना चाहता था ना कि उसकी हत्या करवाना।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com