वेबसाइट पर आज से शुरू होगी सेल
शाओमी कंपनी की ओर से अक्तूबर की तीन तारीख से यह सेल शुरू हो रही है। हालांकि एमआई वीआईपी क्लब के सदस्यों के लिए यह एक दिन पहले से ही दो अक्तूबर से ही यह छूट शुरू हो गई है। शॉपिंग के लिए आप शाओमी की वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहां आपको तमाम तरह के उत्पादों में छूट नजर आएगी। इस बार कंपनी ने एसबीआई से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को छूट के अलावा दस फीसद की और छूट देने की बात कही है।
कितनी मिल रही है छूट
शाओमी की ओर से जो स्मार्ट टीवी पेश की गई है उस पर काफी अच्छी छूट मिल रही है। 32 इंच का अगर टीवी आप लेते हैं तो यह 13 हजार 249 रुपए में मिलेगा। इसमें 3500 रुपए की छूट की गई है। इसी तरह 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर भी 3500 रुपए की आपको छूट मिलेगी। इससे कीमत 22 हजार 749 रुपए तक आपको आसानी से मिल जाएगा। स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज पर सात हजार रुपए की छूट मिलेगी। इसमें 50 इंच का मॉडल 31 हजार 749 और 55 इंच का 39 हाजर 749 रुपए में मिलेगा। 65 इंच टीवी 58 हाजर 749 रुपए में होगा। वहीं रेडमी नोट 10 सीरीज के फोन पर 3250 रुपए की छूट मिल सकेगी। इसके अलावा अन्य फोन पर भी छूट होगी। साथ ही एमआई रोबोट वैक्यूम, वायरलेस ईयरफोन पर भी आपको अच्छी छूट मिलेगी।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features