चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जारी एक नोटिस में देश के लाखों अधिकारियों से शासन विषय पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नई पुस्तक पढ़ने को कहा गया है. इस पुस्तक में उनके भाषण, वैचारिक बातें और निर्देश शामिल हैं. हाल के समय के सबसे शक्तिशाली चीनी नेता बनकर उभरे 64 वर्षीय शी चिनफिंग को पिछले महीने सत्तारूढ़ सीपीसी के सम्मेलन में दूसरा पांच वर्षीय कार्यकाल दिया गया था. 
44 लोगों सहित लापता पनडुब्बी की खोज में रूस भी शामिल
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि सीपीसी की केन्द्रीय समिति के जनरल आफिस द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि देश के सभी क्षेत्रों और विभागों को शासन विषय पर शी की नई पुस्तक का अध्ययन करना चाहिए. ‘शी चिनफिंग : द गवर्नेंस ऑफ चाइना’ का दूसरा भाग इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित हुआ था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features