CM ने गुरु गोविन्द सिंह जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने खालसा पंथ के संस्थापक दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

आज यहां जारी एक बधाई सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई हेतु प्रेरित किया। गुरु गोविन्द सिंह जी ने जुल्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया। गुरु जी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम सभी को गुरु गोविन्द सिंह जी के बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

मुख्यमंत्री जी ने गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com