CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास और पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में फहराया तिरंगा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच 74वां स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया जा रहा है। इस बार मुख्य कार्यक्रम दून के परेड मैदान की बजाय पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण करने के बाद सलामी ली। इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि इसबार का स्वतंत्रता दिवस अलग परिस्थितियों में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में करोना से पूरा देश लड़ रहा है। पीएम के साहसिक फैसलों का परिणाम है कि देश में कोरोना नियंत्रण की स्थिति में है। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को मजबती देने के लिए एक बड़ा पैकेज दिया है, जिसमें हर तबका शामिल है। इस दौरान डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, महापौर सुनील उनियाल गामा और डीआइजी अरुण मोहन जोशी शामिल रहे। इससे पहले सीएम ने मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी ध्वजारोहण कर देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।

विधानसभा भवन में ध्वजारोहण, वीर सपूतों को किया याद  

विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आइये हम सब संकल्प लें कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।

देश की एकता और अखंडता का लिया संकल्प 

ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया। महापौर अनीता ममगाईं और मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने शहीद स्मारक पर शहीद स्तंभ और शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद यहां ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान महापौर ने देश की एकता और अखंडता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है। प्रत्येक नागरिक को ऐसे समय में अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क का प्रयोग सबको करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम ऐसे समय में जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पार्षद लता तिवारी, रीना शर्मा, राधा रमोला, राकेश सिंह मियां, भगवान सिंह पवार, आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि निगम में बीते रोज सफाई निरीक्षक सचिन रावत की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने कार्यक्रम में फेरबदल किया। सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है। 

शारीरिक दूरी ध्यान में रख ध्वजारोहण 

डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर शारीरिक दूरी को ध्यान में रख ध्वजारोहण कार्यक्रम किए गए।  डोईवाला विकासखंड में ध्वजारोहण के साथ पौधारोपण भी किया गया। वहीं, कोतवाली चीनी मिल, अस्पताल, सरकारी और अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में झंडा फहराकर देश की अखंडता और एकता की शपथ ली गई।

पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम 

समारोह के मद्देनजर शनिवार को पुलिस लाइन के आसपास रूट भी डायवर्ट रहेगा। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा। रूट डायवर्जन इससे दो घंटा पहले सुबह आठ बजे लागू हो जाएगा और 10 बजकर 40 पर समारोह के समाप्त होने के आधा घंटा बाद तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने समारोह में शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

इसके तहत समारोह में सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन ने ई-पास जारी किए हैं। समारोह स्थल में प्रवेश से पहले अनिवार्य रूप से सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए दर्शकों को दो गज की दूरी पर बैठाया जाएगा। इसके लिए सीटों पर निशान लगा दिए गए हैं। वहीं, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन और घंटाघटर रोशनी में नहाए नजर आए।

यहां लगाए गए बैरियर

बन्नू स्कूल चौक, गुरुनानक तिराहा, नेगी तिराहा, पुलिस मॉर्डन स्कूल तिराहा, पुलिस लाइन गेट नंबर दो, एमटी तिराहा, गैस गोदाम तिराहा, सेंट्रल पुलिस कैंटीन के सामने।

पुलिस लाइन पहुंचने के लिए यह होगा रूट

वीआइपी के लिए

दिलाराम चौक, बहल चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक, क्रॉस रोड, द्वारिका स्टोर, आराघर चौक, टी-जंक्शन, दामिनी चौक, गुरुनानक चौक, नेगी तिराहा, पुलिस लाइन गेट नंबर एक से पुलिस लाइन स्टेडियम कट।

ई-पासधारकों के लिए

नेगी तिराहा, अग्रवाल बेकरी, गुरुनानक चौक, पीएनबी तिराहा, सूरी चौक, बन्नू चौक, गुरुद्वारा पार्किंग।

रेसकोर्स चौक, पीएनबी तिराहा, सूरी चौक, बन्नू चौक से गुरुद्वारा पार्किंग।

यहां होगी पार्किंग

वीआइपी: पुलिस लाइन के पोर्टिको में।

विधायक और मंत्री: शहीद स्मारक के बायीं ओर।

अधिकारी: शहीद स्मारक के सामने।

मीडिया: सेंट्रल पुलिस कैंटीन।

अन्य वाहन: बैडमिंटन हॉल के सामने खाली मैदान।

ई-पासधारक: गुरुद्वारा के सामने खाली मैदान।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com