CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा-नेपाल मित्र राष्ट्र; बात-बात पर टिप्पणी उचित नहीं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि नेपाल, भारत का मित्र राष्ट्र है। नेपाल और भारत के घने और नजदीकी संबंध हैं। सांस्कृतिक रूप से भी हम एक हैं। ऐसे में बात-बात पर टिप्पणी हो यह उचित नहीं है। इन विवादों से बचना चाहिए।

सचिवालय में सोमवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बात कही। नेपाल द्वारा बार-बार उत्तराखंड के इलाके को अपना बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि किसी को बोलने से रोका नहीं जा सकता। हम भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इन विवादों से बचना चाहिए। हरीश रावत द्वारा योगासन को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि हरीश रावत चिंता कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। वे स्वस्थ रहें, खुशी से रहें यही कामना करते हैं। बाकी उनकी टिप्पणी का क्या अर्थ है और सरकार कैसा काम कर रही है, यह फैसला वह जनता पर छोड़ते हैं। दरअसल, हरीश रावत ने बीते रोज मुख्यमंत्री के योगासन करते हुए तस्वीर पर लिखा, लगे रहो, रावत पूरे पांच साल। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी नहीं देखी है।

मानसून की तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ इस संबंध में बात हुई है। सभी को इसके लिए बजट भी दिया गया है। सभी से हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। एसडीआरएफ बहुत सक्षम है। उम्मीद है कि वह अच्छा काम करेगी। बदरीनाथ धाम के नए स्वरूप को लेकर विरोध के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नया काम शुरू किया जाता है, उसका विरोध होता है। काम करते हुए विरोध होता है, काम पूरा होने के बाद सब साथ हो जाते हैं। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में ऐसा हुआ है। बदरीनाथ धाम में भी यही हो रहा है। सरकार की दीर्घकालिक योजना है। इसके मास्टर प्लान  पर काम चल रहा है।

भाजपा की विस क्षेत्रवार वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की श्रृंखला आज से

केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में भाजपा अब विस क्षेत्रवार वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की श्रृंखला शुरू करने जा रही है। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 26 जून तक यह सिलसिला चलेगा। एक घंटे की कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों और कोरोना पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

भाजपा प्रदेश महामंत्री और कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र भंडारी ने बताया कि 23 से 26 जून तक प्रदेश के सभी विस क्षेत्रों में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही हैं। इन्हें प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह, पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण चुघ, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन, राज्य के सभी सांसद, राज्य सरकार के मंत्री, प्रदेश महामंत्री आदि संबोधित करेंगे।

भंडारी के अनुसार सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले पदाधिकारियों के बारे में चर्चा की। साथ ही कई बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक घंटे की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार की उपलब्धियों, राज्य सरकार के विकास कार्यों और कोरोना पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। कान्फ्रेंस में 40 मिनट संबोधन और शेष 20 मिनट का समय कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के उत्तर के लिए रखा गया है। कॉन्फ्रेंस के संयोजक संबंधित भाजपा विधायक और जहां पार्टी विधायक नहीं हैं, वहां जिलाध्यक्ष द्वारा नामित पदाधिकारी होंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com