जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी दी है। उन्होंने आईबी और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से आए दिन हो रही गोलाबारी के चलते ग्रामीणों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्होंने सामुदायिक और व्यक्तिगत बंकरों का निर्माण जल्द शुरू कराने पर जोर दिया है।
मंगलवार को नई दिल्ली में मुलाकात में महबूबा ने कहा कि सीजफायर उल्लंघन से सीमावर्ती इलाकों के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। उनकी सुरक्षा चिंताजनक है। ऐसे में और बंकरों का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाना चाहिए। मुलाकात के दौरान राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के एजेंडा आफ अलायंस के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन के एजेंडे के पूरी तरह से कार्यान्वयन से जम्मू-कश्मीर के सामने आने वाले कई मुद्दों का निवारण हो सकेगा।