मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में आयोजित 67वें राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। प्रतियोगिता की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
प्रतियोगिता में देशभर के एथलेटिक्स शामिल होंगे। जिसमें कश्मीर, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित करीब एक दर्जन से अधिक राज्य शामिल है।
सरकारी और प्राइवेट स्कूल के छात्र होंगे शामिल
प्रतियोगिता में सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कुल नौ व्यक्तिगत स्पर्धाएं जैसे-80 मीटर हर्डल रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 600 मीटर रेस, हाई जंप, लोंग जंप, शॉटपुट एंव डिस्कस थ्रो तथा 01 रिले रेस की स्पर्धा का आयोजित किए जाएंगे।
दूर दराज से आने वाले एथलीटों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल के साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है।