मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मॉरीशस के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए। इस दौरे में उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल भी हैं।Election: समाजवादी ने लखनऊ मेयर सहित तीन प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान!
मॉरिशस यात्रा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिस पहुंचकर डिप्लोमैटिक पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की। इस दैरान उनके दिल्ली के पते पर बने पासपोर्ट में लखनऊ का पता अपडेट किया गया। अफसरों के मुताबिक सिर्फ 12 मिनट पूरी प्रक्रिया के बाद उन्हें पासपोर्ट सौंप दिया गया।
माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान योगी आदित्यनाथ वहां भारतीय मूल के लोगों और अन्य व्यवसाइयों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।