मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसटीएफ ने एक युवक को बिहार के मोतिहारी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल रंजन के रूप में हुई है। #बड़ी खुशखबरी: सरकारी विभागों में आई 4 लाख नौकरियां, 64 विभागों में भरे जाएंगे खाली पद
बता दें कि फेसबुक पर कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इसे मुंशी पुलिया निवासी युवक ने देखा और फिर सीओ गाजीपुर से तस्वीर पोस्ट करने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी थी।
जांच के लिए मामला साइबर सेल को भेज दिया गया था। वहां से मिले कुछ तथ्यों के आधार पर एसटीएफ ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि तस्वीरें बिहार से वायरल की जा रही हैं। एसटीएफ की एक टीम यूपी से बिहार पहुंची और वहां मोतिहारी इलाके से राहुल रंजन नाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के पास मिले लैपटॉप और मोबाइल को टीम ने कब्जे में ले लिया है। युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।