CM योगी की फटकार के बाद जागा पुलिस-प्रशासन, कामकाज में दिखाई तेज़ी...

CM योगी की फटकार के बाद जागा पुलिस-प्रशासन, कामकाज में दिखाई तेज़ी…

शायद यूपी का पुलिस महकमा सीएम योगी की लताड़ का आदी हो गया है। इसलिए बिना किसी डांट-डपट के पुलिस काम ही नहीं करना चाहती। हालात तो यही बता रहे हैं। यूपी में सुस्त पड़े पुलिस महकमे को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डांट लगाई तो सारे अफसर टाइट हो गए और फिर हुई ऐसी कार्रवाई जो सोच के परे है। CM योगी की फटकार के बाद जागा पुलिस-प्रशासन, कामकाज में दिखाई तेज़ी...अभी-अभी : बसपा के एमएलसी ने दिया इस्तीफा, यूपी की राजनीति में मची हड़कम्प

बिना नंबर की तीन गाड़ियों को सीज कर दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वाहनों को लेकर सख्ती के बाद जिले का पुलिस प्रशासन जागा। शुक्रवार को कानपुर शहर में चेकिंग अभियान चलाकर यातायात पुलिस ने 46 वाहनों का चालान किया और बिना नंबर की तीन बाइकें सीज की गईं। पुलिस ने करीब 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला।  

क्षेत्राधिकारी यातायात और यातायात निरीक्षक मुन्ना बाबू निरंजन की अगुवाई में शुक्रवार को पुलिस ने कालूकुआं, बाबूलाल चौराहा समेत कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने, मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट चलने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की। जांच के दौरान बिना नंबर की तीन मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया। शराब के नशे में वाहन चलाने पर चार वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई। एक वाहन सीज किया गया और तीन वाहनों का चालान किया।
20 हजार जुर्माना अदाकर लोगों ने छुड़वाए कई वाहन
बिना कागजात व नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर 46 वाहनों का चालान किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से 19,700 रुपये जुर्माना वसूला। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पूरे शहर में नो स्टापिंग व नो पार्किंग के रोड साइन/डेली लेटर भीड़-भाड़ वाले इलाकों बाबूलाल चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पीली कोठी, तिंदवारी, कनवारा व मवई बाईपास व अतर्रा चुंगी लगाए जाएंगे। ताकि वाहन चालक नियमों की अनदेखी न कर सकें। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को नियमित चेकिंग होगी। हेड कांस्टेबल आफाक खां ने ओवर ब्रिज में भी वाहनों की चेकिंग की और वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा।  
उधर, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने प्रति दिन एक कॉलेज में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए। हेड कांस्टेबल आफाक खां को प्रशिक्षक बनाया। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान किसी के साथ कोई भेदभाव न हो और मौके की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। 
वाहन चेकिंग अभियान
संभागीय परिवहन विभाग ने चेकिंग कर हेलमेट न लगाने वालों वाहनों का चालान किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 95 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। बिना हेलमेट अतर्रा चुंगी में बैरियर के पास 45, महाराणा प्रताप चौक में 25 व कालूकुआं चौकी के पास चेकिंग में 25 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com