CM योगी के निर्देश पर 101 बच्चों के खाते में भेजे गए 56 हजार 661 रुपये

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के खाते में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिड डे मील की कंवर्जन कास्ट के रूप में रुपये भेजने का कार्य शुरू हो गया है। यह निर्णय विद्यालयों में एमडीएम बंद होने के कारण लिया गया है, जिससे बच्चों को पौष्टिक आहार मिल सके। इसका आरंभ शिक्षा क्षेत्र मसौधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर से हुआ। अध्यापकों ने धनराशि भेजने के बाद कागजात खंड शिक्षाधिकारी को सौंप दिये हैं।

प्राथमिक विद्यालय के प्रति बच्चे को 376 रुपये व सात किलो चार सौ ग्राम राशन, जूनियर के छात्र-छात्राओं को 561 रुपये व 11 किलो चार सौ ग्राम राशन दिया जायेगा। इसी के तहत सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर के प्रधानाध्यापक भगौती प्रसाद गुप्त, सहायक अध्यापक अनीता सिंह, दीपिका वर्मा, व माधुरी यादव के परिश्रम से 101 बच्चों के खाते में 56 हजार 661 रुपये भेज दिये गये हैं। एबीएसए उदयभान यादव ने बताया कि इसी तरह क्षेत्र के 117 प्राथमिक व 50 जूनियर विद्यालयों के सभी बच्चों के खाते में 76 दिन की कंवर्जन कास्ट के रूप में धनराशि भेजने का कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com