आगरा में तूफान से आई बड़ी तबाही के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा ने तूफान पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया है।
कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर सहायता पहुंचाई। मुश्किल की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े होने की बजाय सपा राजनीति कर रही है।
दरअसल, योगी आदित्यानाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस ट्वीट पर पलटवार किया, जो उन्होंने यूपी के कई जिलों में तूफान आने के बाद भी योगी के कर्नाटक चुनाव प्रसार करने को लेकर किया था।
योगी ने आगे अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि ये लोग संवेदनहीन लोग हैं। इनकी संवेदना मर गई है। सपा के लोगों को पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए।
इस दौरान योगी से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रहे जिन्ना प्रकरण पर भी सवाल किया गया। उन्होंने सवाल तो सुन लिया लेकिन जवाब दिए बिना पत्रकारों के बीच से उठकर चले गए।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					