आज टीम इलेवन की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह, दोनों के प्रमुख सचिवों डॉ रजनीश दुबे और अमित मोहन प्रसाद को लखनऊ के चिकित्सा संस्थानों की इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण करने को कहा.। उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के हालात का जिक्र करते हुए नाराजगी जताई और मीटिंग के बीच से ही इन्हें अन्य जगहों पर निरीक्षण के लिए जाने को कहा और सेवाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दी।
