राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डकोर ब्लाक के ऐरी रमपुरा गांव पहुंच गए हैं। हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा और फिर सीएम के उतरते ही प्रशासनिक अफसरों और नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह यहां से बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का अन्नप्रासन कराया है। वह पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उत्कृष्ट ग्राम पंचायत का सम्मान पाने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जालौन जिले के ऐरी रमपुरा ग्राम पंचायत में पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। वह यहां पर दोपहर 1.20 बजे तक रहेंगे। प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करके कायाकल्प कार्यों का लोर्कापण करेंगे। बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में बच्चों के अन्नप्रासन एवं महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में आदर्श ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के प्रधान शिवदास गुप्त और ऐरी रमपुरा के प्रधान ओमकार पाल को सम्मानित करेंगे।
पंचायती राज मंत्रालय की ओर से आदर्श ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा को पंचायती बाल मैत्री पुरस्कार के रूप में सबसे बेहतर चुना गया है। उत्तर प्रदेश की पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में 28 पुरस्कार मिलने हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू से लाइव कार्यक्रम में भी वह जुड़ेंगे। लगभग पौने दो घंटे के कार्यक्रम के बाद वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।