SIGNUM:??è"[ Ct¡ñFs£ÔÌ

यूपी चुनाव: हरदोई में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने शाहबाद विधानसभा में एक रैली को संबोधित किया. अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर बरसते हुए योगी ने कहा कि सपा को समर्थन मतलब आतंकवाद और माफिया को समर्थन देने जैसा है. उन्होंने ये भी कहा कि सपा मुखिया को जनता से नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए.

साल 2012 से 2017 उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी. सपा की सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘पहले बिजली की भी जाती और मजहब होती थी. ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर नहीं आएगी. आज ऐसा भेदभाव नहीं है. आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मोहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है.’

‘पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था’
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘जो लोग कहते थे कि मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन है उन्हें वोट की चोट से करारा तमाचा दीजिए. जो कहते हैं कि फ्री बिजली देंगे. 2017 के पहले देते थे क्या. 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था. 2017 के पहले यही पैसा इत्र वाले मित्र के घर जाता था. बुलडोजर इत्र वालों की छाती पर चढ़ता है और अवैध सम्पत्ति को गिराने का भी काम करेगा. 2017 के पहले 2012 में सपा की सरकार आने पर आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया था. 2012 में किस हैसियत से आतंकी पर मुकदमे वापस लेने का आदेश दिया था.’

उन्होंने ये भी कहा कि मैं अब्बाजान तभी बोलता था क्योंकि इनकी हरकत को देख रहा था. गुजरात के एक न्यायालय ने 38 आतंकवादियों को फांसी की सजा दी. उनमें से आठ का संबंध आजमगढ़ से है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com