
मंत्री महेंद्र सिंह ने शहीद दरोगा के पिता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोन पर बात कराई। सीएम योगी ने उन्हें हर संभव मदद भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि शहीद जेपी सिंह के परिवार को 25 लाख रुपये गृह विभाग और 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने शहीद के गांव की एक सड़क को उनके नाम पर रखने और वहां एक द्वार बनाने की भी घोषणा की। शहीद जेपी सिंह को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। उधर, जौनपुर, लखनऊ और बंदा परिक्षेत्र के जिलों के सभी पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन परिवार को देने की घोषणा की है।
वहीं शहीद के पिता से यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने भी बात की। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। डीजीपी ने कहा शहादत बेकार नहीं जाएगी। इससे पहले रात सवा एक बजे शव पहुंचा। शहीद का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					