इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार (16 जनवरी) को ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) शाम सात बजे आगरा आ जाएंगे।  दोनों वीवीआईपी के अधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे मंगलवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न 11 बजे आगरा पहुंचेंगे। इस्राइली पीएम अपने सहयोगियों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे।
दोनों वीवीआईपी के अधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे मंगलवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न 11 बजे आगरा पहुंचेंगे। इस्राइली पीएम अपने सहयोगियों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। 
 दोनों वीवीआईपी के अधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे मंगलवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न 11 बजे आगरा पहुंचेंगे। इस्राइली पीएम अपने सहयोगियों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे।
दोनों वीवीआईपी के अधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे मंगलवार (16 जनवरी) को पूर्वाह्न 11 बजे आगरा पहुंचेंगे। इस्राइली पीएम अपने सहयोगियों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। 
वे लगभग एक घंटा ताजमहल में रुकेंगे। इसके बाद होटल अमर विलास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री यूपी व इस्राइल के कृषि तकनीक के आदान-प्रदान एवं कृषि क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हो सकती है।
सीएम योगी, नेतन्याहू को विदा करने के बाद मंगलवार दोपहर तीन बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल डॉ. कंचन सरन के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार शाम सात बजे और इस्राइल के पीएम मंगलवार को सुबह 11 बजे आगरा आएंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					