हुंडई एक्सेंट प्राइम CNG भारत में लॉन्च हो गई है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने इस कार को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया है जो इसे कमर्शियल सेग्मेंट सेडान में सबसे अनोखा बनाती है। हुंडई एक्सेंट प्राइम सीएनजी दो वैरिएंट T और T+ में आती है।#बड़ी लापरवाही: सुरंग के भीतर दौड़ती रही दिल्ली मेट्रो का खुला रहा दरवाजा……
साउथ कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई का कहना है कि एक्सेंट प्राइम सीएनजी अपनी क्लास में सबसे ज्यादा वारंटी के साथ आती है। कंपनी इसके साथ 1 लाख किमी. या 3 साल की वारंटी दे रही है।
क्या हैं कार के फीचर्स
हुंडई एक्सेंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है। हुंडई एक्सेंट प्राइम सीएनजी मॉडल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 82 bhp की पावर और 114Nm टॉर्क जेनरेट करती है। कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आथी है। एक्सेंट प्राइम CNG T की कीमत 5.93 लाख रुपए और एक्सेंट प्राइम CNG T+ की कीमत 6.12 लाख रुपए हैं।
साधारण वर्जन वाली कार के साथ मिलने वाले फीचर्स के अलावा सीएनजी लगी एक्सेंट प्राइम में बिना किसी अतिरिक्च चार्ज के स्पीड लिमिटिंग फंक्शन (SLF) जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं। इस फीचर का काम कार को 100kmph की स्पीड तक सीमित रखना है। कार का पेट्रोल मॉडल 12-15 किमी/लीटर का माइलेज देता है, वहीं डीजल इंजन वाली एक्सेंट प्राइम 15-20 KMPL का माइलेज देती है। हालांकि सीएनजी किट के साथ कितना माइलेज मिलेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।