CNG की कीमतों में भी लगी आग,जानिए कितने रुपये में मिल रही 1 किलो गैस

कार से चलने वालों की भी अब जेब ज्‍यादा कटेगी। Petrol-Diesel के साथ गैस भी महंगी हो रही है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि पीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट की गई है। नई कीमतें आज यानि 24 मार्च से लागू हो गई हैं।

दिल्‍ली और दूसरी जगहों पर CNG की कीमत

Delhi- 59.1 रुपये किलो

Noida, Greater Noida और Ghaziabad- 61.58 रुपये किलो

Muzaffarnagar, Meerut, Shamli- 66.26 रुपये किलो

Gurugram- 67-37 रुपये किलो

Rewari- 69-48 रुपये किलो

Karnal और Kaithal- 67.68 रुपये किलो

Kanpur, Hamirpur और Fatehpur- 70.82 रुपये किलो

Ajmer, Pali और Rajsamand- 69.31 रुपये किलो

घरेलू PNG की कीमतें

Delhi- 36.61 प्रति SCM

Noida, Greater Noida और Ghaziabad- 35.86 प्रति SCM

Karnal और Rewari- 35.42 प्रति SCM

Gurugram- 34.81 प्रति SCM

Muzaffarnagar, Meerut, Shamli- 39.37 प्रति SCM

Ajmer, Pali और Rajsamand- 42.023 प्रति SCM

Kanpur, Hamirpur, Fatehpur- 38.50 प्रति SCM

यह ऐसे समय में है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 2 दिनों की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को स्थिर रहीं। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 75 से 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है

चेन्नै में पेट्रोल 102.91 रुपये जबकि डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपये जबकि डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में पेट्रोल के दाम हैं। वहां पेट्रोल 108.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.52 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com