बीते दिनों पीवी सिंधु ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना कर भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीदों को बड़ा कर दिया है। । बता दें कि आज सिंधु की फाइनल में पहुंचने के लिए फाइट होने जा रही है। इस सेमीफाइनल मैच में अगर वो जीतती हैं तो सिल्वर मेडल तो पक्का कर ही लेंगी। फिलहाल कोच के द्वारा जानते हैं उनकी सफलता के महत्वपूर्ण राज।
ऐसे जीता क्वार्टरफाइनल मुकाबला
बता दें कि पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जापानी प्रतिद्वंदी अकाने यागामूची को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं आज उनका एक मैच होगा जिसमें अगर वो जीतती हैं तो फाइनल में जगह पक्की कर लेंगी और साथ ही वे सिल्वर मेडल की पक्की दावेदार भी हो जाएंगी। हालांकि बता दें कि क्वार्टरफाइनल में सिंधु ने यागामूची को 21-13, 22-20 स्कोर से हरा दिया था।
गोल्ड जीतने से दो कदम दूर
बता दें कि ये मैच 56 मिनट तक चला और अब वे ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ दो कदम की दूरी पर ही हैं। बता दें कि सिंधु के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के कोच विमल कुमार सिंधु ने कुछ कहा है। उन्होंने पीवी सिंधु के सफलता की सीढ़ी चढ़ने के पीछे 3 महत्वपूर्ण वजहें बताई हैं।
ये भी पढ़ें- जाने कौन हैं बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन, पक्का किया 1 ओलंपिक मेडल
ये भी पढ़ें- 3 में से 2 राउंड जीतने पर भी क्यों हारीं मेरी कॉम, उठाए जजमेंट पर सवाल
गजब की डिफेंस स्ट्रेटेजी
विमल कुमार काफी करीब से पीवी सिंधु के खेल को समझते हैं, ऐसा उनकी बातों से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिंधु का डिफेंस ओलंपिक में काफी बेहतर रहा है। क्वार्टरफाइनल में यागामूची के कई आक्रामक शाॅट्स उन्होंने बेहतर तरीके से खेले और मुंहतोड़ जवाब दिया।
खेल के प्रति उनका कॉन्फिडेंस
सिंधु अपने खेल व परफॉर्मेंस को लेकर काफी कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं। उनके खेल में ये बात साफ देखी जा सकती है। विमल ने कहा कि वो दूसरे खेल में 18-20 से पीछे थीं फिर भी उन्होंने अपोनेंट की बराबरी कर डाली। इसी के साथ उन्होंने मैच को अपने हाथों में ले लिया। वे इस वजह से दर्शकों को काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं।
बेहतरीन बैक हैंड शाॅट
सिंधु अपने विपक्षी को कई सारे शाॅट खेलने के लिए मजबूर कर देती हैं जिसकी वजह से अपोनेंट की लय टूट जाती है। इसके साथ ही सिंधु को प्वाइंट्स बनाने का मौका भी मिल जाता है। यागामूची का बैक हैंड शाॅट बेहतरीन था। ओलंपिक में सिंधु ने भी शानदार बैक हैंड शाॅट लगाए हैं।
ऋषभ वर्मा