कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने की मोदी सरकार प्रशंसा

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार की गंगा सफाई, राजमार्ग निर्माण एवं आधार को लेकर किए गए कार्यों की शनिवार को प्रशंसा की है।


उन्होंने कहा कि एक दृढ़निश्चयी प्रयास से ही गंगा नदी की सफाई हो सकी है और वह इसे लेकर गर्व महसूस करते हैं। प्रत्येक सरकार कुछ पहल करती है जो कि अच्छे और लाभकारी होते हैं। मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए चिदंबरम ने कहा कि उनके राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम को सफलता मिली है। वो प्रतिदिन हमारी सरकार यानि तत्कालीन यूपीए सरकार से ज्यादा किलोमीटर सड़कें बना रहे हैं।

मुझे लगता है कि अगली सरकार इससे भी अधिक बनाएगी। संप्रग सरकार के समय आधार जैसी पहल को और मजबूत बनाया गया। बता दें केंद्र सरकार ने गंगा सफाई के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया हुआ है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत गड्ढा मुक्त सड़कों वाला देश होगा और 13 महीने में ही गंगा नदी प्रदूषण से मुक्त होगी। उन्होंने कहा है कि राजमार्गों की लंबाई बढ़ी है और बिहार में भी जितने काम 50 साल में नहीं हुए उतने काम पांच साल में हुए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com