Controversial Comment: पहले मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, फिर खुद ही जताया दुख भी!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में खेद जताया है। अपने बयान में विधायक ने कहा है कि मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं था।


बीजेवी विधायक ने अपने लेटर हेड पर बयान जारी कर लिखा विगत में मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में भाजपा ने जो मायावती जी की मदद की थी उसे सिर्फ दिलाना था न कि उनका अपमान करना था। यदि मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं।

मुगलसराय क्षेत्र से भाजपा विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में शनिवार को आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसी महिला मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भी कहा कि भाजपा विधायक ने बसपा मुखिया मायावती के लिए जिस तरह के शब्द इस्तेमाल किए हैं वह भाजपा के स्तर को दिखाते हैं।

सपा-बसपा के गठबंधन की घोषणा के बाद से ही भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ष्उन्हें आगरा और बरेली के अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत है। बसपा के साथ गठबंधन करके अगला लोकसभा चुनाव लडऩे जा रही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक की इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बसपा प्रमुख मायावती के लिए किया है वह घोर निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि यह भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है। साथ ही यह देश की महिलाओं का भी अपमान है। दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बसपा प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर स्वत संज्ञान लिया है।

बताया जा रहा है कि आयोग इस संबंध में साधना सिंह को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया ऐसी अभद्र टिप्पणी किसी नेता को शोभा नहीं देती और निंदनीय है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत संज्ञान लिया है और साधना सिंह को कल नोटिस भेजा जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com