देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के मामलों में शुक्रवार को फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के केस में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,109 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान 43 मरीजों की मौत भी हुई है।

वहीं, इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 1033 मामले दर्ज किए गए थे जबकि बुधवार को 1086 लोगों को कोरोना हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,213 मरीज रिकवर भी हुए हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस घटकर 11,492 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक कुल सवा चार करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 5,21,573 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना के कहां कितने मामले?
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 291 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 323 रिकवरी हुई जबकि कोरोना से 1 की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामले 2,398 हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 33 नए मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में 46 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, कोरोना से कल किसी की मौत नहीं हुई। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 37 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।
कोरोना की 185.29 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
देश में कोरोना वायरस की 185.29 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 99.36 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है जबकि 83.66 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 2.27 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features