देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस दौरान संक्रमित होने वालों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 19,539 मरीज ठीक भी हुए हैं।
सक्रिय मरीज घटे
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव केस अब 1,28,261 हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 31 हजार 807 थी। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.29 फीसद है।
कोरोना से इतने लोगों की गई जान
रिपोर्ट में कहा गया कि देश में अब तक कुल 4 करोड़ 35 लाख 35 हजार 610 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 26 हजार 826 मरीजों की जान जा चुकी है। रिकवरी रेट अभी 98.52 फीसद है।
डेली पाजिटिविटी दर 4.94 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.90 फीसद है। इसी बीच, बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 15 लाख 21 हजार 429 डोज लगाई जा चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features