देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के मामले 10 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,649 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 23 अगस्त को कोविड-19 के 8,586 नए केस मिले थे।
कम हुए एक्टिव केस
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 10,677 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 96,442 हो गए हैं। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.22 फीसद है। रिकवरी रेट 98.59 फीसद है। वहीं, डेली पाजिटिविटी दर 2.62 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.32 फीसद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 43 लाख 68 हजार 195 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4 करोड़ 37 लाख 44 हजार 301 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 452 लोगों की मौत भी हो चुकी है।