Coronavirus Updates- देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले आज कोरोना केसों में मामूली कम दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 19,406 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इससे अधिक लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 19 हजार 928 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामले 1 लाख 34 हजार 793 हो गए हैं। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 4.96 फीसद है।
पिछले पांच दिन में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 5 अगस्त को 20 हजार 551 मामले सामने आए थे। इस दौरान 70 लोगों की मौत भी हुई थी। इसके अलावा 21 हजार 595 लोग ठीक भी हुए थे। इससे पहले 4 अगस्त को 19 हजार 893 नए मामले मिले थे। जबकि 3 अगस्त को कुल 17,135 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 2 अगस्त को 13,734 मामले सामने आए थे। इसके अलावा आज देश में 19 हजार 406 नए मामले सामने आए हैं।
पांच लाख से अधिक लोगों की हुई मौत
बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि, 4 करोड़ 34 लाख 65 हजार 552 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 26 हजार 649 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में अब डेली पाजिटिविटी दर 4.96 फीसद है।
205 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान भी तेज हुआ है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 205 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कोविन एप पर जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 32 लाख 73 हजार 551 डोज दी जा चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features