देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में आज फिर इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 56 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस के 1,231 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
लगातार दूसरे दिन बढ़े मामले
बता दें कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने कोमिला है। इससे पहले कल यानी बुधवार को कोरोना के 2,067 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 17 मार्च के बाद कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आए हैं। देश में 17 मार्च को कोरोना के 2528 मामले सामने आए थे।
- कुल मामले- 4,30,49,974
- सक्रिय मामले- 13,433
- कुल रिकवरी- 4,25,14,479
- कुल मौतें- 5,22,062
- कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111
इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,114 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,33,77,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।