बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के कोरोना वार्ड में भर्ती चार मरीजों की सोमवार को मौत हो गई। इनमें देवरिया के दो पॉजिटिव व एक संदिग्ध था। एक संत कबीर नगर का पॉजिटिव मरीज था।
इनकी हुई मौत
देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र के सवना लक्षमण गांव निवासी 46 वर्षीय रामनिवास सिंह व बैतालपुर निवासी विनोद प्रसाद की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरे मरीज लवकुश की जांच अभी नहीं हो पाई थी लेकिन उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण थे। संत कबीर नगर के महुली क्षेत्र के निबहोरी गांव निवासी अमरनाथ पॉजिटिव थे, उनकी भी मौत हो गयी है। चारो का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि चारो का शव कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सील पैक कर परिजनों को सौंपा जाएगा। जिनका अंतिम संस्कार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में होगा।
संतकबीर नगर में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले
सोमवार को संतकबीरनगर के 225 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इसमें से 216 लोग निगेटिव और एक महिला समेत 9 लोग संक्रमित मिले। संक्रमितों में से एक ही गांव के सात लोग शामिल हैं। जिले में अब संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। संक्रमितों में से छह का निधन भी हो चुका है। दो और संक्रमित कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई।
सिद्धार्थनगर में 144 हुई संक्रमितों की संख्या
सिद्धार्थनगर में सोमवार को कोरोना के दो नए केस पाए गए हैं। जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 144 हो गई है। सोमवार को पांच और संक्रमित स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 98 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में 48 एक्टिव केस हैं। अब तक 3470 लोगों की जांच हुई है, इसमें 2941 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 384 लोगों के जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है। 103 नए संदिग्धों का नमूना एकत्र किया गया है।