ऐसा स्कूटर जो एक रुपए के खर्च में दौड़े एक किलोमीटर, जानें

        एक ऐसा स्कूटर जिसका माइलेज सुनकर आप भी भौचक रह जाएंगे। जी हां, कॉरिट इलेक्ट्रिक कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जा रहा है। यह स्कूटर माइलेज के मामले में कई स्कूटर को पीछे कर सकता है। होवर नाम के इस स्कूटर को पहले दिल्ली में लांच किया जाएगा। उसके बाद भारत के और शहरों में भी इसको ले जाने की योजना है। बताया जा रहा है कि इसका माइलेज इतना जबरदस्त है कि यह एक रुपए में एक किलोमीटर तक चल सकेगा। मौजूदा समय में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी आई है।

टीनएजर्स के लिए है ये स्कूटर
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बाजार में यह स्कूटर काफी पसंद किया जा सकता है। सबसे पहली बात तो ये कि ये स्कूटर टीनएजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसे 12 से 18 साल तक के बच्चे आसानी से चला सकते हैं। कॉरिट इलेक्ट्रिक इस महीने के अंतिम में यह होवर नाम की स्कूटर लांच कर सकते हैं। इसकी डिजाइन भी काफी कूल है। टायर काफी  मोटे होने के कारण इसे लांग ट्रिप पर भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिल्ली के बाद अन्य शहरों में लांच होगा स्कूटर
इस स्कूटर को अभी दिल्ली में लांच करने की योजना है। इसके बाद इसे मुंबइ के साथ बंगलुरू और पुणे में भी लांच किया जा सकता है। स्कूटर की कीमत 74 हजार रुपए बताई जा रही है, लेकिन शुरुआत में कीमत कुछ कम होगी और यह 70 हजार रुपए तक में उपलब्ध होगी। कंपनी की वेबसाइट में जाकर इसे ग्राहक बुक करा सकते हैं। कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि डिलीवरी नवंबर तक शुरू हो जाएगी। स्कूटर को अभी लाल, पीले, गुलाबी, पर्पल, नीले और काले रंग में लांच किया गया है। इसमें फाइनेंस की भी सुविधा दी गई है।

टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रतिघंटा
कंपनी  की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह 12 से 18 साल के लोगों के लिए ही लांच की गई है। इसलिए इसकी स्पीड में ज्यादा नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी और यह पर्यटन के क्षेत्रों के लिए भी उपयोग की जा सकत है। इसकी अभी टॉप स्पीड को कम रखा गया है। यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज में यह 110 किलोमीटर तक जा सकती है। यह 250 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है। इसके मोटरे और ट्यूबलेस और डिस्क ब्रेक के साथ टायर काफी आकर्षित कर रहे हैं। इसमें डुअल शॉक अब्जार्वर भी शामिल है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com