नई दिल्ली: देश में दो दिनों से फिर कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 22 हजार 431 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि एक दिन में 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा लोगों कोरोना से ठीक हुए है। देश में कोरोना रिकवरी रेट अब 97 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर घटकर 1 फीसदी से भी कम हो गई है। इसके अलावा देश में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में बीते एक दिन में 43 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है।
इसमें से केरल में कल 12,616 मामले और 134 मौतें दर्ज की गईं। देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 33894,312 पर पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 244198 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से कुल रिकवरी 33200258 है, जबकि कुल 449856 लोगों की कुल मौतें हुई हैं। देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 926368608 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की43 लाख 9 हजार 525 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 31 हजार 819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 86 लाख 57 हजार 484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 616 नए मामले सामने आए है। वहीं, 134 लोगों की मौत हो गई।
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के हाल
– नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 2,876 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 90 मरीजों की मौत हुई।
– इसी तरह केरल में 12,616 लोगों को संक्रमित पाया गया और 134 मरीजों की मौत हुई। यहां बीते कई हफ्तों से देश में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं।
– कर्नाटक में 523 मामले सामने आए और नौ मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 1,432 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 16 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।