देश में तेजी से बढ़े रहे कोरोना के मामले एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है। एक फिर से कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों में 602 नए केस सामने आए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4440 हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले दो जनवरी को कोरोना के 573 केस सामने आए थे। जबकि कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हुई थी। एक जनवरी को कोरोना के 636 मामले सामने आए थे। वहीं, तीन लोगों की जान गई थी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 7305 टेस्ट किए गए थे। कर्नाटक में मंगलवार तक कुल 1144 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, बेंगलुरु में ग्रामीण क्षेत्रों में 28 और शहरी क्षेत्रों में यह संख्या 545 थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features