पंजाब: टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे भज्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। भज्जी ने अपने एक पुराने दोस्त और साथी खिलाड़ी का इलाज करा उसकी जान बचाई। हरमन हैरी और भज्जी ने 1990 में पंजाब के लिए अंडर 16 मैच खेले।

1998 में भज्जी को टीम इंडिया में जगह मिल गई और हरमन संघर्ष करते रहे। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो हरमन आंत की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पैसे की तंगी के कारण बहुत अच्छा इलाज नहीं करा पा रहे थे।
हरमन ने इसके बाद भज्जी को फोन किया। हरमन ने भज्जी को बताया कि बीमारी के इलाज में बहुत पैसा लगेगाए जिस पर भज्जी ने तुरंत कहा कि अच्छी सी अच्छी जगह इलाज कराओए खर्चा मैं उठाऊंगा।
भज्जी ने बताया कि हरमन का मेरे पास फोन आया था और वो बहुत मायूस था। मैंने उसको कहा कि तुम इलाज कराओ खर्चे की फिक्र मत करो। वहीं हरमन अब स्वस्थ हैं और उन्होंने कहा है कि वो भज्जी का ये एहसान कभी नहीं भूलेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features