इन दिनों कोरोना के चलते हर दिन करीब 4000 मौतों का आंकड़ा सामने आ रहा है। ऐसे में क्या सेलिब्रिटी क्या आम आदमी और क्या राजनेता, कोरोना किसी को भी अपना सगा समझ कर छोड़ नहीं रहा है। बीते दिनों कई पुरुष क्रिकेटर्स के पिता का कोरोना से निधन हो गया है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट की महिला टीम की सदस्य प्रिया पुनिया की मां का निधन हो गया है। प्रिया पुनिया ने ये दुखद समाचार खुद ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया है।
प्रिया पुनिया ने शेयर किया मां के लिए ये इमोशनल पोस्ट
कोरोना जैसी घातक महामारी हर किसी को अपनी चपेट में लेती ही चली जा रही है। कुछ लोग इसे हरा कर अपनी जिंदगी जीत रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसके चलते अपनी जान गंवा बैठ रहे हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी प्रिया पुनिया की मां को भी कोरोना निगल गया। उन्होंने अपनी मां के निधन की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसे पढ़ कर शायद कोई भी अपनी मां के लिए इमोशनल हो जाएगा। इस पोस्ट को देख कर लग रहा है कि प्रिया पुनिया अपनी मां के निधन पर पूरी तरह से टूट चुकी हैं इसलिए उन्होंने लोगों के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने का आग्रह तक कर दिया है।
प्रिया पुनिया ने फैंस से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की
प्रिया पुनिया ने मां के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज मुझे समझ में आ रहा है कि मां आपने मुझे हमेशा मजबूत बनने को क्यों कहा है। शायद तुम पहले से ही जानती थी कि तुम्हारा नुकसान सहने की ताकत मुझमें जरुर होनी चाहिए। मुझे तुम्हारी बहुत यादी आती है मां… तुम्हारे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता मां, मैं जानती हूं कि तुम हमेशा मेरे पास हो। मेरा मार्गदर्शन करने के लिए… मेरी मां। आपको हमेशा प्यार करूंगी। जीवन में कुछ चीजों को स्वीकार करना कठिन होता है। आपकी यादें आपको भूलने नहीं देंगी। रेस्ट इन पीस मां… आप सब कृपया सावधानी बरतें, प्रोटोकॉल फॉलो करें… ये वायरस बहुत ही खतरनाक है।’ प्रिया ने इस पोस्ट पर दो तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में सिर्फ उनकी मां हैं तो दूसरी में उनकी पूरी फैमिली।
वेदा कृष्णमूर्ति ने खोया मां व बहन को
प्रिया पुनिया से पहले भारतीय टीम की खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति ने भी अपनी मां और बहन को कोरोना के कहर से खो दिया है। प्रिया पुनिया और वेदा कृष्णमूर्ति अकेली ऐसी क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने महामारी के कारण अपने परिवार के किसी सदस्य को खोया हो। इससे पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के परिवार वाले भी कोरोना का दंश झेल चुके हैं। आरपी सिंह और पीयूष चावला ने कोरोना महामारी से अपने-अपने पिता को खो दिया। वहीं चेतन सकारिया के पिता का भी निधन कोरोना के चलते ही हुआ था।
ऋषभ वर्मा