सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर आ रही है, जहां नक्सली क्षेत्र में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी. हादसे में अब तक 4 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं. गोली चलाने वाले सीआरपीएफ जवान रितेश रंजन को हिरासत में ले लिया गया है और अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
गोलीबारी के कारणों का पता नहीं
घटना रात करीब 3.25 बजे की है और सुकमा जिले के मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन कैंप में जवान ने साथी जवानों पर ही गोली चला दी. फायरिंग करने वाले जवान का नाम रितेश रंजन बताया जा रहा है, जो रात की ड्यूटी पर तैनात थे. हालांकि अभी तक गोलीबारी के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है.
गोलीबारी में चार जवानों की मौत
– धनजी
– राजीब मंडल
– राजमणी कुमार यादव
– धर्मेंद्र कुमार
3 जवान घायल
– धन्नंजय कुमार सिंह
– धर्मात्मा कुमार
– मलाया रंजन महाराणा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features