आईपीएल सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इस सीजन में कई खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइजियों ने जमकर रुपये लुटाए, तो कई खिलाड़ियों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा। वहीं, कई खिलाड़ियों को पुरानी टीम में वापसी करने का मौका मिला, तो कई अपनी पुरानी टीम से विछड़ गए। दरअसल, वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो की अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है, जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
IPL में बोलती थी इन 11 खिलाड़ियों की तूती, अब फ्रैंचाइजी का उठ गया विश्वास
गौरतलब है कि दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हुई है। इसके साथ ही कैरेबियाई क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो की भी टीम में वापसी हो गई। नीलामी के दौरान सीएसके ने उन्हें 6.40 करोड़ की बोली लगने के बाद राइट टू मैच (RTM) के जरिए अपने टीम में शामिल किया। दुनिया भर के टी-20 लीग में खेलने वाले ब्रावो ने सीएसके में वापसी के बाद कहा कि आईपीएल में इससे बेहतर टीम कोई नहीं।
मालूम हो कि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ब्रावो को आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता हैं। वह त्रिनबागो नाइट राइडर्स (वेस्टइंडीज), एसेक्स (इंग्लैंड), लाहौर कलंदर्स (पाकिस्तान), मेलबर्न रेनिगेड्स (ऑस्ट्रेलिया) जैसे फेंचाइजी टीमों के लिये भी खेलते है। ब्रावो ने कहा, ‘ मैंने जीतने भी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए क्रिकेट खेला है निजी तौर पर यह (सीएसके) सर्वश्रेष्ठ है। मैं अपने कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा के साथ टीम से जुड़े नए खिलाड़ियों से मिलने को उत्सुक हूं जो अब हमारे परिवार का सदस्य होंगे।’
ब्रावो ने कहा, ‘हरभजन सिंह, अंबाती नायडू ( वह मुंबई इंडियंस के लिए इन दोनों के साथ खेल चुके हैं।) उन खिलाडिय़ों में शामिल है जिन्हे पीली जर्सी में देखने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं सीएसके के साथ बने रहने पर खुश, धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
बता दें कि ब्रावो आईपीएल 2011 से 2015 तक सीएसके टीम का हिस्सा रहे थे। चेन्नई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 706 रन बनाने के साथ 79 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 2013 और 2015 में सबसे अधिक विकेट लेने का खिताब पर्पल कैप भी अपने नाम किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features