मुम्बई: चेन्नई सुपर किंग्स सीएसके के अहम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए एक बुरी खबर है। शार्दुल ठाकुर के पिता नरेंद्र ठाकुर और मां हंसा ठाकुर को सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मुंबई के पालघर से दोनों एक शादी समारोह करके लौट रहे थे। शार्दुल के माता.पिता मोटरसाइकिल पर लौट रहे थेए मोटरसाइकिल स्लिप कर गईए जिसके बाद दोनों घायल हो गए।
दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आपको बता दें कि सीएसके की टीम को अगला मैच 11 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है।
टीम अभी एक.दो दिन पहले ही जयपुर पहुंची है। ऐसे में माना जा रहा है कि शार्दुल अपने माता.पिता को देखने के लिए जाएंगे। 11 मई को शार्दुल टीम सिलेक्शन के लिए मौजूद होंगे या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है। शार्दुल के लिए अभी तक मौजूदा सीजन मिला-जुला रहा है।
शार्दुल ने सीएसके के लिए सात मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं। सीएसके की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सीएसके को महज एक जीत और दर्ज करनी है।