चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान एक्टिव नहीं बल्कि सुपर एक्टिव थे। धौनी को देखकर साफ लग रहा था कि वो किसी भी हाल में इस मैच को जीतना चाहते हैं और अपनी टीम के साथ मिलकर उन्होंने जीत हासिल भी की। सीएसके को इस जीत की सख्त जरूरत भी थी क्योंकि अगर उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचना है तो अंक तालिका में उन्हें अपनी पोजिशन मजबूत करनी ही होगी।
सीएसके की इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने शो वीरू की बैठक में टीम के कप्तान एम एस धौनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो गब्बर हैं और अगर उनसे किसी टीम को कोई बचा सकता है तो वो खुद हैं। इन बातों के अलावा सहवाग ने धौनी की रणनीति और कप्तानी की भी जमकर तारीफ की।
इस मुकाबले में एम एस ने फॉफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग के लिए सैम कुर्रन को भेजा था और कुर्रन ने तेज गति से रन भी बनाए। सहवाग ने बताया कि हैदराबाद के खिलाफ सीएसके के बल्लेबाजों का जो अप्रोच था वो काफी पॉजिटिव था। ऐसा लग रहा था जैसे एम एस ने बल्लेबाजों से कहा हो कि अगर गेंद खाकर आए तो आपको खाना नहीं मिलेगा।
धौनी की रणनीति के बारे में सहवाग ने कहा कि धौनी का अनुभव उन्हें सबसे अलग बनाता है और उन्होंने अपने बाल धूप में ऐसे ही सफेद नहीं किए। उन्होंने सीएसके के बल्लेबाजों की तारीफ तो की ही साथ ही साथ उन्होंने केन विलियमसन की बल्लेबाजी और उनकी पारी को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि केन अकेले ही पूरी क्लास का होमवर्क करने के लिए बैठे हैं।
आपको बता दें कि इस मैच में सीएसके ने हैदराबाद को 20 रन से हराया था। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए थे जबकि हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाई।